//सामग्री//
1 कटोरी शक्कर पाउडर
1 कटोरी मलाई
3 कटोरी नारियल चूरा
1/2 टी स्पून वैनिला ऐसेंस
//विधि//
* शक्कर व मलाई को मिला कर भेटे
* इस मे ऐसेंस डाल कर नारियल चूरा
मिला कर एक टाइट डो बना ले ।
* अब इस डो के छोटे छोटे पेड़े की तरह गोली बना कर कन्बेक्सन में 180'c पर 20 मिनिट बेक करे ।
पसन्द के हिसाब से गरम या ठंडी हो ने पर सर्व करें ।
*रेसिपी पसन्द आये तो comments जरूर करे🙏
Comments
Post a Comment
Please share your experience with this recipe. Thank you Reading.